Search

October 14, 2025 10:48 pm

पंचायत स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक, बीडीओ ने दी सख्त हिदायतें।

मनरेगा की धीमी प्रगति पर जताई नाराज़गी।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पंचायत स्तरीय विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने की। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ संजय कुमार ने मनरेगा योजनाओं की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को चेताया कि निर्धारित समयसीमा में लंबित योजनाएं हर हाल में पूर्ण कराई जाएं। उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी, घेराबंदी और रखरखाव जैसे कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने पोटो-हो-खेल मैदान और नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों के अधूरे कार्यों का त्वरित निरीक्षण कर शीघ्र पूर्ण कराने का आदेश सहायक एवं कनीय अभियंताओं को दिया। साथ ही महिला श्रमिकों की पीडी जेनरेशन, लेबर एंगेजमेंट और लंबित योजनाओं की प्रगति पर विशेष जोर देने को कहा।
बीडीओ ने दीदी बाड़ी योजना और अबुआ आवास योजना के तहत ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 31 अक्टूबर 2025 तक 340 आवासों में कम से कम 10 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए। बैठक में अबुआ आवास योजना और मनरेगा योजनाओं के कनवर्जेंस, 15वें वित्त आयोग की सुदृढ़ीकरण राशि से चल रहे कार्यों, पंचायत सचिवालयों में कूड़ेदान, हैंडवॉश यूनिट, शौचालय जीर्णोद्धार तथा नामपट्ट (भैया कक्ष, स्वच्छता कक्ष, पंचायत ज्ञान केंद्र, प्रज्ञा केंद्र) की साज-सज्जा पर भी समीक्षा की गई। सभी पंचायत सचिवों को कैश बुक, ग्राम सभा कोष खाता, मनरेगा पासबुक के केवाईसी और बैंक पासबुक के नियमित संधारण के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, सहायक अभियंता साइमन हेम्ब्रम, प्रखंड कल्याण एवं कृषि पदाधिकारी के.सी. दास, आवास समन्वयक हसनैन अंसारी सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता एवं संबंधित विभागों के कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर