Search

September 13, 2025 7:35 pm

बीडीओ ने पीएम व अबुआ आवास का किया निरीक्षण, निर्माण में तेजी के दिए निर्देश।

एस कुमार

महेशपुर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने छक्कूधारा पंचायत में पीएम व अबुआ आवास योजना का निरीक्षण किया. बीडीओ ने सचिव और रोजगार सेवक से योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए पूरी जानकारी ली. उन्होंने पीएम व अबुआ आवास के लाभार्थियों से भी मुलाकात कर निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन किया. उन्होंने उपस्थित कर्मियों को आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ के बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, मुखिया, सचिव, रोजगार सेवक सहित अन्य मौजूद थे।

img 20250825 wa00373356716733659448922
img 20250825 wa00365553899156347505717

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर