पाकुड़िया प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने प्रखंड के बासेतकुंडी पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर विरसा हरित ग्राम योजना, भष्मक ,अबुआ आवास, बिरसा सिंचाई कुप,मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। बीडीओ ने बासेतकुंडी पंचायत के लाभुक सोपेन मुर्मू का बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बागवानी सहित अन्य विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर इसे प्राक्कलन के अनुरूप व समय सीमा के साथ अविलंब पूरा करवाने का निर्देश बीपीओ जगदीश पंडित को दिया। मौके पर सहायक अभियंता रोहित गुप्ता,कनिय अभियंता लालू रविदास ,पंचायत के मुखिया बसंती हांसदा, पंचायत सचिव , रोजगार सेवक एवं लाभुक मौजूद थे।
Also Read: विधायक ने चाय चंपा क्लब खारूटोला के फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, विजेताओं को किया पुरस्कृत।