Search

September 13, 2025 7:46 pm

बीडीओ ने विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, गुणवत्ता व समय पर कार्य पूरा करने के दिए निर्देश।

एस कुमार

महेशपुर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने शनिवार को दमदमा और बड़कियारी पंचायत में चल रहे कई योजनाओ का निरीक्षण किया. बीडीओ ने 15 वित्त आयोग, पीएम आवास व अबूआ आवास सहित मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने सचिव और रोजगार सेवक से योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए पूरी जानकारी ली. उन्होंने उपस्थित कर्मियों को योजनाओं को अच्छे गुणवत्ता के साथ जल्द योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ के अलावे बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, बीपीओ रिजवान फारूकी, जेई सुजीत मंडल, संजय मुर्मू, मुखिया, सचिव, रोजगार सेवक सहित अन्य मौजूद थे।

img 20250823 wa00187818724468411942865
img 20250823 wa00178270281471734584069

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर