Search

November 29, 2025 1:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिदपुर गर्म कुंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी तेज, बीडीओ ने किया निरीक्षण।

पाकुड़िया (पाकुड़) : उपायुक्त पाकुड़ के प्रस्तावित सिदपुर गर्म पानी स्थल भ्रमण की तैयारी को लेकर शनिवार को बीडीओ पाकुड़िया सोमनाथ बनर्जी ने सिदपुर ग्राम स्थित गर्म पानी कुंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बताया गया कि उपायुक्त की पहल पर इस रमणीय एवं धार्मिक महत्व वाले स्थल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर एंड बियॉन्ड कंपनी को विकास कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक यहां फेवर्स ब्लॉक बिछाने, जल निकासी के लिए नाला निर्माण, दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग, फूलों का बगीचा और सौंदर्यीकरण का काम पूरा किया जा चुका है। दरअसल, सिदपुर गर्म कुंड के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने ही उपायुक्त के समक्ष रखा था। प्रस्ताव को उपायुक्त ने त्वरित स्वीकृति देते हुए विकास कार्य प्रारंभ कराया। ज्ञात हो कि सिदपुर गर्म कुंड आदिवासी एवं सनातन आस्था का अद्भुत केंद्र माना जाता है। यहां धरती माता की गोद से सालभर खौलता हुआ गर्म पानी निकलता है। मकर संक्रांति के अवसर पर यहां विशाल मेला लगता है, जिसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और यहां तक कि बांग्लादेश से भी श्रद्धालु स्नान हेतु पहुंचते हैं। मान्यता है कि इस कुंड में स्नान करने से चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है। इसी धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए प्रशासन ने इस स्थल के सर्वांगीण विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। अब तक यहां शौचालय, चेंजिंग रूम, यात्री विश्रामालय, पूजा स्थल, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, गोलंबर, और फूलों का बगीचा जैसे कई कार्य पूरे किए जा चुके हैं। निरीक्षण के दौरान बीडीओ श्री बनर्जी ने मुखिया और पंचायत सचिव को स्थल पर तीन नाडेफ, दो सेग्रीगेशन बिन और एक भस्मक निर्माण का निर्देश दिया, ताकि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित हो सके। मौके पर बीपीओ जगदीश पंडित, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता लालू रविदास, मुखिया, सचिव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर