Search

October 15, 2025 1:29 pm

आहार दिवस के मौके पर राशन दुकानों का निरीक्षण, बीडीओ ने दिए कड़े निर्देश

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) में सोमवार को आहार दिवस के अवसर पर बीडीओ संजय कुमार और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा ने संयुक्त रूप से दर्जनों राशन दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ संजय कुमार ने राशन डीलरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे चावल के साथ-साथ लाभुकों को धोती-साड़ी का वितरण सुनिश्चित करें। साथ ही छूटे हुए लाभुकों का 100 प्रतिशत केवाईसी करने का भी आदेश दिया गया। सभी डीलरों को 12 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत लाभुकों में राशन का वितरण पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बीडीओ ने कहा कि इस कदम से लाभुकों तक समय पर और सही तरीके से राशन पहुँचाया जाएगा और आहार दिवस की योजनाएँ प्रभावी ढंग से पूरी होंगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर