अब्दुल अंसारी
महेशपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने मंगलवार को बरकियारी पंचायत का दौरा कर विभिन्न चल रही विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा अंतर्गत संचालित कूप निर्माण कार्य, बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), 15वें वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को कार्यों में और अधिक पारदर्शिता एवं गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं को समयबद्ध व मानक के अनुरूप पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि लाभार्थियों को इसका पूर्ण लाभ मिल सके। इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रिजवान फारूकी, बीपीआरओ प्रशंजित मंडल, कनिय अभियंता संजय, रोजगार सेवक, पंचायत के मुखिया सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।


Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


