Search

July 27, 2025 5:08 pm

बीडीओ ने विकास योजनाओं का किया स्थल निरीक्षण।

पाकुड़िया प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड के बिचपहाड़ी पंचायत अंतर्गत रामघाटी, टेगुड़िया सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर विरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास, बिरसा सिंचाई कूप, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। बीडीओ ने बिचपहाड़ी पंचायत के लाभुक पार्वती देवी, चतुरानंद ठाकुर, सनत टुडु, निरंजन सोरेन का अबुआ आवास एवं डॉक्टर सोरेन का बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने अधूरा पड़े आवास को जल्द ही पूर्ण करने का निर्देश लाभुक को दिया और यथाशीघ्र आवास कार्य प्राक्कलन के अनुरूप व समय सीमा के साथ अविलंब पूरा करवाने का निर्देश एई रोहित गुप्ता को दिया। मौके पर कनिय अभियंता लालू रविदास, पंचायत के मुखिया हरिदास टुडु, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं लाभुक मौजूद थे। बीडीओ के निरीक्षण से विकास योजनाओं में तेजी आने और लाभुकों को समय पर लाभ मिलने की उम्मीद है। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने योजनाओं की गुणवत्ता और प्रगति की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर