प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली (PDS) दुकानदारों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 6 दिसंबर 2025 को होने वाले वितरण दिवस को सफल बनाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। बीडीओ ने सभी डीलरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लाभुकों को समय पर एवं सुचारु रूप से अनाज वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी राशन कार्डधारियों का 100 प्रतिशत ई-केवाईसी शीघ्र पूर्ण कराने पर जोर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि लाभुकों के लिए प्राप्त धोती-साड़ी का वितरण निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए, ताकि सभी पात्र परिवार इसका लाभ बिना किसी देरी के प्राप्त कर सकें। किसानों से धान अधिप्राप्ति हेतु पंजीकरण प्रपत्र प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से जमा कराने की भी हिदायत दी गई।
बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार हांसदा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के.सी. दास सहित बड़ी संख्या में पीडीएस डीलर उपस्थित रहे।





