Search

March 15, 2025 4:38 am

बीडीओ ने किया आवास योजनाओ की जांच

सुस्मित तिवारी

.हिरणपुर (पाकुड़): हिरणपुर बीडीओ दिलीप टुडू ने शनिवार को प्रखंड के गाँवो में जाकर अबूआ आवास योजनाओ का निरीक्षण किया। बीडीओ ने धोवाडांगा पंचायत अंतर्गत धोवाडांगा , लखनपुर , पाडेरकोला सहित अन्य गाँवो में जाकर संचालित आवास योजनाओ को देखा। उन्होंने योजनाओ को लेकर लाभुकों से जानकारी लिया। बीडीओ ने लाभुकों को निर्देश दिया कि प्रथम किश्त की राशि सभी के खाते में उपलब्ध हो गई है। कार्य मे प्रगति होना आवश्यक है। तब ही द्वितीय किश्त की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। योजना कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। सभी लाभुक को निर्दिष्ट स्थल पर आवास निर्माण कार्य को करे। इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर