Search

March 12, 2025 4:35 pm

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित हुई महिलाएं, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने किया सम्मान।

पाकुड़िया प्रखंड सभागार पाकुड़िया में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में महिलाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख कालिदास मरांडी , बीडीओ सोमनाथ बनर्जी , पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया । मौके पर बीडीओ श्री बनर्जी ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज को आगे ले जाने में महिलाओं की अहम भूमिका है । आज महिलाएं देश के हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है । वहीं प्रमुख कालिदास मरांडी ने कहा कि महिलाएं माता का स्वरूप हैं , सृष्टि का सृजन महिलाओं द्वारा ही हुआ है । मां नहीं होती तो न हम होते न ये संसार होता । आज देश में हर तरफ महिलाओं का जलवा है । खुद हमारे देश का नाम ही भारत माता है । वहीं देश की प्रमुख नदियां गंगा , यमुना , सरस्वती आदि महिला के नाम पर ही है जो पूजनीय हैं । इस अवसर पर आंगनबाड़ी , मनरेगा , स्वास्थ्य सहिया , जल सहिया , बीएलओ , वरिष्ठ महिला मतदाता सहित समाज के अन्य क्षेत्रों में संतोषजनक कार्य करनेवाली महिलाओं को प्रशस्तिपत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया । जिनमें उप प्रमुख अर्चना देवी , पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी , मनिता मुर्मू , रोजगार सेवक डोरोथी मुर्मू , बहमनी मरांडी , स्नेली मुर्मू , सेविका कैरोलिन मरांडी , हबीबा खातून , सेलिना हांसदा , एलिजाबेथ हेंब्रम , सरला मरांडी , अनीता हेमराम, सहिया मार्टिना हेंब्रम , पुष्प देवी , देना टुडू सहित अन्य दर्जनों महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर