Search

July 27, 2025 5:32 pm

सरकारी योजनाओं से सजे शिविर में खिले आदिवासी चेहरे, करमाटांड़ में मिला मौके पर ही लाभ।

एक ही जगह मिली 12 से अधिक योजनाओं की सौगात

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। करमाटांड़ पंचायत सचिवालय में गुरुवार को आयोजित पीएम-जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत एक दिवसीय लाभ वितरण शिविर ने कमजोर एवं वंचित वर्गों के चेहरों पर उम्मीद की रौशनी बिखेर दी। शिविर का मुख्य उद्देश्य आदिवासी एवं कमजोर तबकों को सरकारी योजनाओं की सीधी पहुंच दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना रहा। शिविर में स्वास्थ्य जांच, आधार पंजीकरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम, सिकल सेल मिशन एवं मनरेगा योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर ही कई पात्र लाभुकों को योजनाओं से अच्छादित भी किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि “हाल ही में सरकार ने धरती आबा जनभागीदारी अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य आदिवासी समुदायों को योजनाओं की पूर्ण जानकारी व उनका लाभ देकर सशक्त बनाना है।” उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ दिलाई और नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलवाया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर