Search

September 13, 2025 11:12 pm

बंगाली एसोसिएशन ने दी अमर शहीद खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि।

राजकुमार भगत

पाकुड़। बंगाली एसोसिएशन, पाकुड़ शाखा ने सोमवार को खुदीराम बोस चौक पर अमर शहीद खुदीराम बोस की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई। एसोसिएशन की वरिष्ठ सदस्य बेला मजुमदार ने बोस की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में बताया गया कि तत्कालीन अनुशिलन समिति के सदस्य रहते हुए खुदीराम बोस ने साथी शहीद प्रफुल्ल चाकी के साथ स्वतंत्रता संग्राम के तहत अंग्रेज अधिकारी किंग्सफोर्ड को मारने की योजना बनाई थी। इस मिशन में पकड़े जाने के बाद 11 अगस्त 1908 को बिहार के मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारागार में उन्हें फांसी दी गई। इस अवसर पर राजकुमार टिबरीवाल, रोहित टिबरीवाल, विजय दास, नीलरतन दास, फिरोज, श्याम भगत, मोहम्मद कलीम, निरंजन घोष, प्रबीर भट्टाचार्य, माणिकचंद्र देव, सोमनाथ दास, पंचानन सरकार, मानव घोष, संजय भगत समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर