एस कुमार
Also Read: कुदरत का कहर: पेड़ गिरने से मासूम की मौत, माता-पिता गंभीर, दो घर ध्वस्त, कार क्षतिग्रस्त।
महेशपुर प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांव में मंगलवार को बंगाली समुदाय की महिलाओं ने धूमधाम से इतु पूजा मनाई. वही बंगाली समाज की विवाहिता महिलाओं ने अपने- अपने घरों में तुलसी थान के सामने इतु को उर्वरता की देवी के रूप में पूजते हुए कलश स्थापना कर विभिन्न तरह के जड़ी -बूटियाँ और पत्तेदार सब्जियां जैसे कि पानी पालक, सरसों का साग और अन्य नये अनाज के बीज जैसे कि धान, चावल देकर पूजा अर्चना की गई. साथ ही इतु कथा का पाठ करते हुए नवान्न प्रसाद की तरह लोगों ने ग्रहण किया।





