Search

September 13, 2025 7:35 pm

नन्द गोपाल की छठी पर 56 भोग, मंदिर में गूंजे भजन-सोहर।

पाकुड़। भगतपाड़ा शिव मंदिर में गुरुवार देर शाम यशोदा नंदन श्रीकृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई गई। मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। महिलाओं ने पारंपरिक ‘सोहर’ और भजनों की प्रस्तुति दी। समाज की महिला समिति ने भजन संध्या का आयोजन किया। छठी के अवसर पर नन्द गोपाल को 56 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया गया। पालने में विराजमान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का दर्शन कर भक्त आनंदित हो उठे और झूला झुलाया। कार्यक्रम में सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चे श्रद्धालु शामिल हुए। भोग के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। पारंपरिक तरीके से भंडारा भी आयोजित हुआ। आयोजन भगतपाड़ा मंदिर कमेटी की ओर से किया गया। मंदिर परिसर में देर रात तक श्रद्धा और उल्लास का माहौल बना रहा।

img 20250821 wa00363333682951191198155

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर