Search

October 15, 2025 12:45 pm

डांगापाड़ा में भव्य रूप से आयोजित हुई भक्ति जागरण कार्यक्रम।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति द्वारा डांगापाड़ा में रविवार की शाम भव्य रूप से भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुभारम्भ पूर्व विधायक दिनेश मरांडी , जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत , जिप सदस्य प्रियंका देवी व मुखिया बाले हेम्ब्रम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को लेकर हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। जहां सुर संगम म्यूजिकल ग्रुप भागलपुर के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति किया। आसनसोल की गायिका कुमारी स्वीटी ने मैया तोरा सिवाए कोई नही गाने पर दर्शक झूम उठे। वही मां शेरावाली कि गीत पर दर्शकों ने काफी पसंद किया। गायक यशराज ने दुनिया से हम क्या मांगे , दुनिया भिखारी है कि बोल पर गीत गाया। आ मां तुझे दिल से पुकारा सहित कई धार्मिक गीतों की प्रस्तुति की गई। उधर स्थानीय बालिकाओ ने भी एक से बढ़कर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि देवी मां की पूजा के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम काफी अच्छी रही। हम चाहेंगे कि इस तरह की धार्मिक कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित हो। पूजा कमिटी ने सार्थक कार्य किया है। इस अवसर पर पूजा कमिटी के मोहनलाल भगत , ओम भारती , सपन सेन , आनन्द सेन , संजय सेन , सोनू भगत आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर