राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): गणेशोत्सव के अवसर पर श्री गणपति पूजा संघ के द्वारा सुंदरपुर में शुक्रवार देरशाम भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अंचलाधिकारी मनोज कुमार , कामेश्वर दास व अजहर इस्लाम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। रात भर चले इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। जहां धनबाद से आये जय जागरण ग्रुप के बैनर तले कलाकारों ने गीत संगीत से रातभर समां बांधे रखा। कलाकारों का नेतृत्व दुलाल दास ने किया। जिसमें झारखण्ड सहित बिहार व लखनऊ के कलाकार शामिल थे। गायक अनीश कुमार सिंह ने ए गणेश के मम्मी की बोल पर गीत गाया। जिससे उपस्थित दर्शक झूम उठे। वही लखनऊ के शिल्पी पाठक ने गणपति आयो बप्पा , अम्बे जगदम्बे सहित अन्य मनमोहक गीत की प्रस्तुति की। गायिका दीक्षा सिंह ने पिया डाइवर हो कि बोल पर गीत गाया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा मनमोहक नृत्य की भी प्रस्तुति की गई। उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुए सीओ ने कहा कि गणेशोत्सव पर हिरणपुर में वर्षो से भव्य कार्यक्रम की आयोजन होते आ रहा है। जो काफी सराहनीय है। इस अवसर पर कमिटी के विकास दास , अमित शर्मा , राणा दे , सूरज सेन , रंजीत रविदास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।