Search

December 26, 2025 8:50 am

नो एंट्री में भारी वाहनों की अवैध पार्किंग पर कसा शिकंजा, खबर का बड़ा असर

पुराना DC मोड़ से शहरकोल तक सड़कें हुईं सुगम, लोगों ने ली राहत की सांस

पाकुड़। दैनिक अखबार झारखंड की हकीकत और जीडी न्यूज़ लाइव की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। 26 नवंबर को प्रकाशित रिपोर्ट में पुराना DC मोड़ से शहरकोल तक नो एंट्री क्षेत्र में भारी वाहनों की अवैध पार्किंग से होने वाली समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था—संकरी गलियां जाम, आम लोगों की रोजमर्रा की परेशानी और स्कूली बच्चों के लिए बढ़ता खतरा। रिपोर्ट के सामने आते ही प्रशासन हरकत में आया।
खबर पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने अभियान चलाकर सड़क किनारे खड़ी सभी भारी वाहनों को हटवाया और उन्हें निर्धारित पार्किंग जोन में खड़ा कराया। कार्रवाई के बाद पुराना DC मोड़ से शहरकोल तक सड़क किनारे एक भी बड़ा वाहन खड़ा नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि कई दिनों बाद सड़कें इतनी साफ-सुथरी और जाम मुक्त दिख रही हैं। बच्चों का स्कूल जाना भी सुरक्षित हुआ है। लोगों ने इस पहल के लिए अखबार और चैनल को धन्यवाद दिया और कहा कि मीडिया की सक्रियता से वर्षों पुरानी समस्या का समाधान मिला है।

img 20251129 wa0008372492712173336453
img 20251129 wa0007963726876696959915

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर