पाकुड़। समाहरणालय स्थित आसनढीपा मैदान में सोमवार को प्रोजेक्ट जागृति के तहत ‘बाय-बाय कालाजार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की।
उपायुक्त ने स्वास्थ्यकर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण इनडोर रेज़िडुअल स्प्रेइंग (IRS) और सक्रिय रोगी खोज (ACD) के जरिये संभावित बीएल एवं पीकेडीएल रोगियों की पहचान कर उनका समय पर उपचार करना बेहद जरूरी है। इससे संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने और कालाजार उन्मूलन की दिशा में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी और स्वास्थ्यकर्मियों के सामूहिक प्रयास से पाकुड़ जिला जल्द ही कालाजार मुक्त बन सकेगा।।इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, एएनएम, सहिया, जेएसएलपीएस सखी दीदी, स्वास्थ्यकर्मी तथा सहयोगी संस्था पीरामल और डब्लूएचओ की सक्रिय भागीदारी रही।
