Search

September 13, 2025 12:27 pm

किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने को लेकर बड़ा कदम: बिरसा प्रधानमंत्री।

फसल बीमा योजना के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी

कृषि आधारित झारखंड की अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में एक और ठोस पहल की गई है। बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने हेतु आज पाकुड़ जिला प्रशासन द्वारा एक जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। इस अवसर पर राजमहल लोकसभा के सांसद विजय कुमार हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, पाकुड़ विधायिका निसात आलम, उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चन्द्रा, जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम एवं उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया। इस जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में भ्रमण कर किसानों को फसल बीमा योजना के प्रति सजग और जागरूक करना है, जिससे प्राकृतिक आपदाओं के समय वे आर्थिक रूप से संरक्षित रह सकें। उपायुक्त मनीष कुमार ने इस मौके पर कहा, यह रथ केवल एक वाहन नहीं, बल्कि किसानों को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक किसान इस योजना से जुड़ें और फसल क्षति की स्थिति में उन्हें आर्थिक संबल मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ मौसम के लिए शुरू की गई है और इसका सीधा लाभ किसानों को उनके नुकसान की भरपाई के रूप में मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत बीमा के लिए नामांकन, प्रीमियम की दर, बीमित राशि और क्षति की भरपाई जैसे तमाम जरूरी बिंदुओं की जानकारी किसानों को इस रथ के माध्यम से सरल भाषा में दी जाएगी।

img 20250719 wa00328521130437884866524
img 20250719 wa0033199338286348650943

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर