पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। बागानपाड़ा स्थित विष्णु कुमार अग्रवाल के बंद आवास को चोरों ने निशाना बनाते हुए 20 तोला सोना, करीब 10–11 लाख रुपये नकद, 1.300 किलो चांदी समेत लाखों के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक, 29 नवंबर को पीड़ित परिवार शादी समारोह में शामिल होने आसनसोल गया था। 1 दिसंबर को लौटने पर मेन गेट खोलते ही उन्हें अंदर का ग्रिल टूटा और कमरों के दरवाजे खुले मिले। आलमारी पूरी तरह खंगाली हुई थी। सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, एसआई अभिषेक कुमार, एसआई मिथुन रजक और एएसआई अनंत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जांच की। पुलिस ने तकनीकी सेल की मदद से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। फुटेज में स्पष्ट दिखा कि चोर घर की चारदीवारी फांदकर अंदर घुसे थे। पीड़ित ने मंगलवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अब चोरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए तकनीकी और मैदानी दोनों स्तरों पर छानबीन तेज कर चुकी है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरी गए सामान की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।









