फाइबर ब्लॉक से निर्माण कार्य किया जा रहा ,परंतु अभी तक निर्माण कार्य से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया।
जिला ब्यूरो -अमित चौधरी।
साहिबगंज/तालझारी:-प्रखंड परिसर में एक अनोखा योजना देखने को मिल रहा है जहां योजना तो पूर्ण होने को है परंतु अभी तक उक्त निर्माण कार्य से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया है। वह भी उस जगह जहां से सभी योजना संचालित होता है जब यह हाल प्रखंड परिसर का है तो 13 पंचायतों के योजनाओं का क्या हाल होगा। बताते चले की तालझारी प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने 15वीॅ वित्त से फाइबर ब्लॉक कार्य निर्माण किया जा रहा है उक्त निर्माण कार्य से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया है। नियमों को ताखपर रखकर बिजोलिया द्वारा निर्माण कार्य की राशि को छुपा कर कार्य निर्माण किया जा रहा है। कार्य करीबन पूर्ण होने को है परन्तु विचोलीया के द्वारा कार्य स्थल पर बोर्ड नहीं लगाया गया है । वहीं आस पास के लोगों का कहना है कि लाभुक समिति के जगह पर बिजोलिया हभी है। वही योजना को लेकर जब पंचायत राज्य पदाधिकारी परमेश्वर किस्कू से योजना से संबंधित जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि दो योजना- संख्या 01/25-26 एवं 02/25- 26 के माध्यम से लाभुक समिति की देखरेख में कार्य की जा रही है। योजना की लागत तक़रीबन 4 लाख 99 हजार एवं दूसरा योजना भी लगभग 4 लाख लाख 99 हजार की राशि से कार्य किया जाना है कार्य जल्दबाजी होने के कारण बोर्ड नहीं लगाया गया है परंतु बहुत जल्द कार्य से संबंधित बोर्ड लगा दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार अगामी 10 जुलाई को जिला उपायुक्त हेमंत सती के हाथों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन प्रखंड के परिसर के पुराने भवन में किया जाना है।