बजरंग पंडित
पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेज़ा गांव के करीब एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार पाकुड़ निवासी बबलू मरांडी की मौत हो गई। बबलू मरांडी 35 वर्ष के थे और धनुष पूजा का रहने वाला था।
प्राप्त खबर के अनुसार, मोटरसाइकिल चालक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना काफी गंभीर थी जिससे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने पहुंच कर शव को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पोस्टमार्टम हेतु पहुंचाया एवं अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया