Search

July 27, 2025 7:43 pm

हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत।

पाकुड़ में सोमवार शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र विक्रमपुर घोषपाडा के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत व्यक्ति की पहचान सुल्तान के रूप में हुई है, जो कोटालपोखर का रहने वाला था। हादसा विक्रमपुर घोषटोला के पास हुआ, जब पाकुड़ से कोटालपोखर जा रही तेज रफ्तार हाइवा संख्या JH 16 G 4533 ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक व्यक्ति हाइवा के नीचे आ गया और बुरी तरह कुचल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर दो लोग सवार थे और दोनों पाकुड़ से कोटालपोखर की ओर जा रहे थे। मामले की सूचना थाना को दी गई है और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर