राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बरमसिया – कोटालपोखर पथ के तुरसाडीह निकट हाइवा के चपेट में आने से बाइक में सवार मंझलाडीह निवासी सदाकत अंसारी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति बाइक से घर की ओर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने धक्का मार दिया। जिससे बाइक में सवार व्यक्ति घायल हो गया। वही बाइक भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया। उधर इसकी सूचना मिलने साथ एएसआई किशोर कुमार टुडू ने घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक छानबीन किया व वाहनों को जब्त किया।












