Search

July 27, 2025 1:42 pm

नगर थाने के सामने से उड़ गई बाइक, चोरों के हौसले बुलंद

पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन, पुलिसिया जांच शुरू

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र में चोरी की एक वारदात सामने आई है। थाना मुख्य द्वार के सामने स्थित मकसूद चाय दुकान के पास से रविवार की शाम करीब 7 बजे लाल रंग की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या JH16F-9638) को अज्ञात चोर ने चुरा लिया।पीड़ित ने बताया कि वह अपनी बाइक दुकान के पास खड़ी कर कुछ देर के लिए रुका था, इसी दौरान चोर ने मौका पाकर बाइक लेकर फरार हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित ने मंगलवार को नगर थाना में एक लिखित आवेदन सौंपा है।चोरी की यह घटना थाना परिसर से महज़ कुछ ही दूरी पर हुई है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भी चिंता का माहौल है। उनका कहना है कि जब थाना के सामने से बाइक चोरी हो सकती है, तो शहर के बाकी इलाकों में कितनी सुरक्षा है, यह चिंता की बात है।नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है जांच शुरू कर दी है, और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फिलहाल चोरी गई बाइक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर