Search

March 14, 2025 10:01 pm

महेशपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नवनीत हेंब्रम ने गांव-गांव में मांगा समर्थन, कमल खिलाने की अपील।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया: महेशपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने रविवार को पाकुड़िया प्रखंड के लगभग 18 गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पाकुड़िया, हरिपुर, रामदेवकुंडी, बद्री कुंड, चौकिसाल, झरिया, रामघाटी, तिगुरिया, ओरपाड़ा, श्रीधरपाड़ा, बसंतपुर, बन्नोग्राम, राधानगर, कमरपोखर, घोष पोखर, बालियाकतरा, उमापहाड़ी आदि गांवों में बैठकें कर जनता से महेशपुर विधानसभा में भाजपा का कमल खिलाने का अनुरोध किया। नवनीत हेंब्रम ने कहा कि उन्होंने जनता की सेवा के उद्देश्य से सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा है। उनका मकसद है कि आम जनता की सेवा और क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएं। हेंब्रम ने लोगों से अपील की कि वे उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद दें ताकि वह अपने उद्देश्यों को सफल बना सकें। उन्होंने कहा कि महेशपुर में परिवर्तन के लिए आप सभी का समर्थन जरूरी है, इसलिए कमल का साथ दें। इस दौरान भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विजय भगत, जिला उपाध्यक्ष तपन मंडल, प्रवासी प्रभारी मदन रूइदास, तंद्रा बाउरी, हृदयानंद भगत, बृजमोहन चौबे, अली अहमद समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे और लोगों से भाजपा के लिए समर्थन मांगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर