राजकुमार भगत
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर पाकुड़ नगर के मालपहाड़ी रोड स्थित श्यामनगर दुर्गा मंदिर के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने विजयोत्सव मनाया। कार्यक्रम का नेतृत्व निवर्तमान वार्ड पार्षद अशोक प्रसाद ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े, अबीर-गुलाल उड़ाए और आमजन को मिठाइयाँ बांटीं। मौके पर उपस्थित निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने कहा कि बिहार की यह प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जमीनी पकड़, बूथ स्तर पर कड़ी मेहनत और जनता के विश्वास ने एनडीए को ऐतिहासिक सफलता दिलाई है। बिहार की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है।
विजयोत्सव में हिसाबी राय, अनिकेत गोस्वामी, सुशील साहा, पिन्टू हाजरा, सादेकुल आलम, पार्वती देवी, प्राची चौधरी, निधि गुप्ता, सुबोध मंडल, बहादुर मंडल, राणा शुक्ला, गुलाम अम्बिया, रामजी गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, हीरालाल चौधरी, शेषनाथ शर्मा, तेजनारायण सिंह, रंजीत राम, भोला पंडित, सोनू भगत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।













