Search

September 13, 2025 11:05 pm

सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच और नगड़ी रैयतों की जमीन बचाने की मांग पर पाकुड़ में भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन।

बजरंग पंडित

पाकुड़: भजपा ने गुरुवार को अटल चौक से सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क तक आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच और नगड़ी के रैयतों की जमीन को रिम्स-2 के नाम पर छीने जाने के प्रयास का विरोध किया।प्रदर्शन के बाद भाजपा नेताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार संवेदनहीन, भ्रष्ट और निकम्मी साबित हुई है। राज्य में अपराधियों और माफियाओं का बोलबाला है, जबकि आम नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और आदिवासी समुदाय लगातार दमन का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा कि वे लोकतांत्रिक तरीके से राजनीति में सक्रिय थे और गरीब आदिवासी बच्चों की शिक्षा में योगदान देते थे। बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें अपराधी बताकर योजनाबद्ध तरीके से मार डाला।उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस मामले की लीपापोती करने में जुटी है, जबकि पीड़ित परिवार और क्षेत्र की जनता सीबीआई जांच की मांग कर रही है।पाण्डेय ने नगड़ी की जमीन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि रैयतों की कृषि भूमि को रिम्स-2 परियोजना के नाम पर अधिग्रहित किया जा रहा है। उन्होंने इसे आदिवासियों की जमीन और अधिकारों पर हमला बताते हुए कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गई है कि सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए और नगड़ी की रैयत भूमि किसानों को वापस दिलाई जाए।

इस प्रदर्शन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, जिला महामंत्री रूपेश भगत, पूर्व मंत्री शर्मिला रजक, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

img 20250911 wa00251753710298949346162

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर