Search

December 21, 2025 11:01 pm

स्वदेशी अपनाने को लेकर भाजपा का संकल्प अभियान तेज, हर घर में जागृत की जा रही आत्मनिर्भरता की भावना

पाकुड़: भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर में ‘हर घर स्वदेशी–घर-घर स्वदेशी’ संकल्प अभियान चलाकर लोगों को भारत में निर्मित उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित किया। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वदेशी को जन-जन के जीवन का हिस्सा बनाना और स्थानीय उद्योगों, सूक्ष्म तथा लघु उद्यमों को बढ़ावा देना है। अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिसफिका हसन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इसका लक्ष्य स्वदेशी उत्पादों की मांग बढ़ाकर देश की आर्थिक मजबूती और रोजगार के नए अवसरों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को स्वदेशी उत्पादों के महत्व से अवगत करा रहे हैं तथा घरों पर ‘स्वदेशी स्टिकर’ भी लगाए जा रहे हैं। अभियान के तहत व्यापारी, किसान, महिला एवं उद्यमी सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। साथ ही घरेलू पर्यटन, स्थानीय विवाह आयोजनों और त्योहारों में भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। दीपावली जैसे अवसरों पर विदेशी लाइटिंग की जगह दीये और अन्य स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संदेश फैलाया जा रहा है। भाजपा नेताओं ने बताया कि भारत में निर्मित कोई भी उत्पाद—चाहे वह विदेशी कंपनी द्वारा ही क्यों न बनाया गया हो—स्वदेशी माना जाएगा। देशवासियों से अपील की गई है कि वे खरीदारी करते समय भारत में बने उत्पादों को प्राथमिकता दें। यह अभियान 2047 तक ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिसके माध्यम से स्वदेशी को राष्ट्रीय भावना और गर्व का प्रतीक बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर