राहुल दास
हिरणपुर। प्रखंड कार्यालय सभागार घाघरजानी में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ टुडू दिलीप ने सभी बीएलओ को मतदाताओं के मानचित्रण से जुड़ी बारीक जानकारी दी।उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जिनकी गिनती अब अपेक्षित नहीं है, जैसे मृत मतदाता, स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित मतदाता, कई जगहों पर नामांकित मतदाता या जिनका पता नहीं चल पा रहा है, उनके नाम को मतदाता सूची से हटाना आवश्यक है। साथ ही मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इनमें केंद्र अथवा राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के नियमित कर्मचारी या पेंशनभोगी का पहचान पत्र, वर्ष 1987 से पहले का पेंशन भुगतान आदेश, बैंक/डाकघर/एलआईसी अथवा सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा जारी पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मान्यता प्राप्त बोर्ड का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी प्रमाण पत्र, वन अधिकार प्रमाण पत्र या सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी ओबीसी, एससी, एसटी सहित किसी भी जाति का प्रमाण पत्र शामिल है। इस अवसर पर सहायक अभियंता रंजीत कुमार हेम्ब्रम और कनिष्ठ अभियंता परेश भारती सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।