पाकुड़िया। प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बन्नोंग्राम और पलियादाहा पहुंचे, जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा जागरूकता को लेकर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने 2024-25 में इंटर और मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए शिक्षकों को बधाई दी और उनकी सराहना की। मरांडी ने छात्रों को उपायुक्त पाकुड़ द्वारा संचालित कार्यक्रमों प्रोजेक्ट परख, बोलेगा पाकुड़, आज आपने क्या सीखा और स्कूल चले हम, की जानकारी दी। उन्होंने कहा, शिक्षक भगवान का दूसरा रूप होते हैं, उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। परीक्षा का फल मीठा होता है, चरित्र का बल सबसे बड़ा बल है और डर इंसान को कमजोर बनाता है। मैट्रिक पास करना नौकरी की पहली सीढ़ी है। प्रखंड प्रमुख के प्रेरक शब्द सुनकर छात्र-छात्राओं में उत्साह दिखा और विद्यालय परिसर में उत्सवी माहौल नजर आया।

Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
