प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलर के साथ समीक्षात्मक बैठक की।इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी डीलरों को प्रखंड क्षेत्र में छुटे हुये कार्डधारी एवं सदस्यों का E-Kye 10/12/2024 तक कराने, सोना- सोबरन धोती-साडी- लुगी वितरण 10/12/2024 तक करने एवं कार्ड धारियों का राशन कार्ड से आधार और मोबाइल से लिंक करने निर्देश दिए साथ ही एन एफ एस एम योजना अंतर्गत चावल और दाल वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लिसू टुडू, सहायक गोदाम प्रबंधक कुंदन कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के.सी.दास सहित प्रखंड के डीलर उपस्थित थे।