केसीसी ऋण आवेदन पत्रों को लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत करने का दिया गया निर्देश।
पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति ( बीएलबीसी) की बैठक बीडीओ सोमनाथ बनर्जी एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक धनेश्वर बेसरा की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में बैंकों में अब तक प्रेषित किए गये लंबित केसीसी ऋण आवेदन पत्रों को लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत एवं वितरण करने का निर्देश दिया गया। अबतक केसीसी के अंतर्गत स्वीकृत एवं वितरित किये गये लाभुकों की संख्या और वितरित राशि से संबंधित विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रती को प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत कुमार दास को शाखा प्रबंधक से प्राप्त कर प्रखंड कार्यालय में जमा करने को कहा गया। क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो बढ़ाने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैंकों का प्रशासनिक कार्यालय के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने सरकार के द्वारा बैंकों के संबंध में दिए गए दिशा- निर्देशों के संबंध में जानकारी दी।इस इस बैठक में मुख्य रूप से प्रभार प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रता दास, देवी नगर शाखा प्रबंधक एवं प्रखंड अंतर्गत सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी,बीपीआरओ त्रिदीप शिल, मनरेगा बीपीओ जगदीश पंडित जेएसएलपीएस बीपीएम राजीव कुमार एवं प्रखंड के सभी सीएसपी संचालक सहित अन्य जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
