Search

September 30, 2025 12:40 pm

लिट्टीपाड़ा में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक संपन्न

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति (BLBC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंकों और प्रखंड प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) एवं स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराने, एसएचजी को कैश क्रेडिट लिंकेज से जोड़ने तथा क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात (CD Ratio) में वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि लाभुकों को समय पर ऋण उपलब्ध कराना तथा बैंकिंग सेवाओं की पहुँच को मजबूत बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग दें और पात्र लाभुकों को शीघ्र ऋण उपलब्ध कराएँ। बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कल्याण/कृषि पदाधिकारी के.सी. दास, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जन्मजय बाउरी, मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (आत्मा) रामेश्वर मुर्मू, एसबीआई शाखा प्रबंधक ज्ञानेन्द्र कुमार सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर