पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में शनिवार को प्रखंडस्तरीय दूसरी जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जिसमें समग्र शिक्षा अभियान और मध्याह्न भोजन पर साक्ष्य के साथ अवलोकन भी किया गया। घँटों तक चली इस जनसुनवाई में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों की जानकारी ऑडिट टीम के डीआरपी अनंत मंडल,क्षेत्र समन्वयक अविनाश नाग ने ली। जनसुनवाई कार्यक्रम में बीईईओ मार्सिला सोरेन, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुरेश प्रसाद की उपस्थिति में संपन्न हुआ।मौके पर जनसुनवाई में बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, सभी विद्यालयों में कैशबुक, पासबुक, बिल वाउचर का अद्यतन रिपोर्ट होना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही मौके पर प्रखंड के लागडुम पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मड़गांव भवन निर्माण एवं प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पुस्तकालय भवन निर्माण सहित अन्य कई मुद्दों को जिला जनसुनवाई में भेजा गया। बीईईओ मार्सिला सोरेन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसुनवाई में चिन्हित 32 विद्यालयों में से 12 विद्यालय का प्रखंडस्तरीय मुद्दों को निपटाया पहले जनसुनवाई में हुआ था। बाकी 20 विद्यालय का जनसुनवाई हुई। मौक़े पर दर्जनों विद्यालय के अध्यक्ष, सचिव, प्रधान शिक्षक शिक्षिका सहित अन्य उपस्थित थे।