Search

January 23, 2026 8:02 am

रबी फसलों की तैयारी को लेकर प्रखंड स्तरीय कर्मशाला, किसानों को योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी।

पाकुड़ | शनिवार को जिला संयुक्त कृषि भवन स्थित आत्मा सभागार में प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने की। इस अवसर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मोहम्मद शमीम अंसारी ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और कृषि उत्पादन में वृद्धि करना है। इसके लिए कृषक मित्रों और प्रगतिशील किसानों से योग्य लाभुकों के आवेदन सुनिश्चित कराने की अपील की गई। कर्मशाला में मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड योजना, पीएम कुसुम योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना (पीडीएमसी), कृषि ऋण योजना, किसान समृद्धि योजना अंतर्गत चलित सोलर पंपसेट, बिरसा बीज वितरण योजना (लैम्पस के माध्यम से 50% अनुदान पर), और फसल विस्तार योजना के तहत 100% अनुदान पर बीज वितरण से जुड़ी जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में किसानों को योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया, आवेदन की विधि और पात्रता के बारे में भी विस्तार से बताया गया ताकि अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। इस मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक, किसान मित्र और प्रगतिशील किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर