Search

July 7, 2025 1:22 pm

बाल संरक्षण, स्वास्थ्य व प्रवासी मजदूरों के दस्तावेजीकरण पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़ )शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में विवाह एवं मजदूरों के प्रवास के दस्तावेजीकरण सहित स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बाल संरक्षण विषय पर आधारित प्रखण्ड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिवों को बाल विवाह नियंत्रण,प्रवासी मजदूरों पंजीकरण,स्वास्थ्य के प्रति सजगता,शिक्षा के प्रति जागरूकता विषयों पर पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर मीना ठाकुर, गाँधी फेलो के जीतेन्द्र विष्ट, राहुल कुमार, मेधा यादव,रामप्रकाश कुमार, चांदनी परवीन ने विस्तृत जानकारियां दी गई। वहीं एसोसिएशन फॉर वोलेनटियारी एक्शन के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट एसोसिएट मानिदिपा साहा के द्वारा बाल संरक्षण, बाल विवाह पर रोकथाम, विवाह एवं प्रवासन के दस्तावेजीकरन के विषयों पर जानकारीयां दी गई।मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कल्याण /क़ृषि पदाधिकारी के. सी. दास, स्वास्थ्य विभाग से प्रोग्राम ऑफिसर नरेश साहा सहित सभी ग्राम पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर