पाकुड़िया बाजार स्थित महेशपुर रोड पर गुरुवार को ह्यूमन राइट्स फोर्स का प्रखंड स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कालिदास मरांडी ने कहा कि यह संस्था आम लोगों के मानवाधिकारों की सुरक्षा में सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करेगी। वहीं, नेशनल प्रेसिडेंट सौरभ नंदी (कोलकाता) ने कहा कि ह्यूमन राइट्स फोर्स मानवाधिकार की रक्षा में अहम भूमिका निभाती है। कार्यक्रम में जिला प्रेसिडेंट सनत कुमार सोरेन, स्टेट प्रेसिडेंट इब्राहिम अंसारी, फिलिप टुडू, झारखंड स्टेट वर्किंग प्रेसिडेंट लाल बाबू मिर्धा, जिला जनरल सेक्रेटरी शकीला खातून, जिला कैशियर विभास मंडल सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। उद्घाटन समारोह में संगठन के सदस्यों ने मानवाधिकार संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और संस्था के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
