Search

January 25, 2026 2:36 pm

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर, 13 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में शनिवार को प्रोजेक्ट जागृति के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत, थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, डॉ. अभय सराफ एवं डॉ. मंजर आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में प्रखंड व अंचल क्षेत्र के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों, पुलिस कर्मियों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान कुल 13 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी 13 दाताओं को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने प्रमाण पत्र एवं कॉफी कप प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही रक्तदाताओं को तत्काल फल एवं एनर्जी ड्रिंक भी उपलब्ध कराया गया। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत ने कहा कि जिले में कई ऐसे जरूरतमंद मरीज हैं, जिन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में रक्तदान एक महादान है, जिसके माध्यम से गरीब और जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने आम लोगों से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर