Search

October 25, 2025 4:52 am

प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिलेभर में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

डीसी मनीष कुमार ने किया 23वां रक्तदान

पाकुड़: पाकुड़‌ जिले में शुक्रवार को प्रोजेक्ट जागृति के तहत सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने स्वयं रक्तदान कर अभियान की शुरुआत की। यह उनका 23वां रक्तदान और पाकुड़ जिले में चौथा रक्तदान था।रक्तदान शिविर का आयोजन पुराना सदर अस्पताल पाकुड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर एवं पाकुड़िया में एक साथ किया गया। शिविर में जिले भर से अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कुल 218 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानव सेवा की मिसाल पेश की।रक्तदान के बाद उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि “रक्तदान महादान है, इससे अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। हर व्यक्ति को इस पवित्र कार्य में आगे आना चाहिए।” उन्होंने कहा कि जिले की जनसंख्या का कम से कम एक प्रतिशत रक्त यूनिट हर समय ब्लड बैंक में उपलब्ध रहना चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में किसी को रक्त की कमी न हो।डीसी ने बताया कि प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिले में हर माह की 24 तारीख को सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके और समाज में सेवा की भावना को प्रोत्साहन मिले।कार्यक्रम में एसडीओ साईमन मरांडी, भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, प्रभारी डीपीएम (ई-पंचायत) आनंद प्रकाश, पीएमयू सेल के कर्मियों समेत कई अधिकारियों ने भी रक्तदान किया।अंत में डीसी ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसी सामाजिक पहल में सभी की भागीदारी समाज को सशक्त बनाती है।

img 20251024 wa0172625136012028224243
img 20251024 wa01767251570812401826638

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर