पाकुड़िया (पाकुड़): उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में एक सराहनीय पहल के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर जेबीआर माइनिंग के कर्मी मनोज कुमार, भवानी सिंह, चंद्रपाल सिंह, आलोक सिंह तथा जेएसएलपीएस से जुड़ी महिला सदस्याओं सहित कुल 10 उत्साही लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में बीडीओ की ओर से सभी रक्तदाताओं को कॉफी मग व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें एनर्जी ड्रिंक, रसगुल्ला और फल देकर पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया गया। इस दौरान डॉ. मंजर आलम ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, हमारे जिले में कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है। हम सभी को आगे आकर रक्तदान कर इस मानवीय कार्य में भागीदार बनना चाहिए। शिविर में डॉ. गंगा शंकर साह, नित्य पाल, एएनएम, जीएनएम, एमपीडब्ल्यू समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे। सामुदायिक सहभागिता और जागरूकता के इस प्रयास ने रक्तदान के प्रति लोगों में उत्साह और जिम्मेदारी की भावना को प्रबल किया।
Related Posts

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

एससी-एसटी अत्याचार मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं, उपायुक्त ने दिए त्वरित न्याय और राहत भुगतान के निर्देश।

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर 100 दिवसीय अभियान की तैयारी, उपायुक्त बोले यह सिर्फ सरकारी पहल नहीं, सामाजिक चेतना का आंदोलन बनेगा

जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की समीक्षा बैठक, उपायुक्त बोले, शिक्षा को ऊपर उठाने का जिम्मा हमारा, इसे हमेशा ऊपर रखें।

 
								


 
															 
							

