Search

September 13, 2025 12:30 pm

रक्तदान शिविर आयोजित, जेबीआर माइनिंग व जेएसएलपीएस के कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा।

पाकुड़िया (पाकुड़): उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में एक सराहनीय पहल के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर जेबीआर माइनिंग के कर्मी मनोज कुमार, भवानी सिंह, चंद्रपाल सिंह, आलोक सिंह तथा जेएसएलपीएस से जुड़ी महिला सदस्याओं सहित कुल 10 उत्साही लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में बीडीओ की ओर से सभी रक्तदाताओं को कॉफी मग व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें एनर्जी ड्रिंक, रसगुल्ला और फल देकर पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया गया। इस दौरान डॉ. मंजर आलम ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, हमारे जिले में कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है। हम सभी को आगे आकर रक्तदान कर इस मानवीय कार्य में भागीदार बनना चाहिए। शिविर में डॉ. गंगा शंकर साह, नित्य पाल, एएनएम, जीएनएम, एमपीडब्ल्यू समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे। सामुदायिक सहभागिता और जागरूकता के इस प्रयास ने रक्तदान के प्रति लोगों में उत्साह और जिम्मेदारी की भावना को प्रबल किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर