Search

November 13, 2025 11:56 am

फूलपहाड़ी में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत, रात में लिया गया ग्रामीणों का रक्त सैंपल।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) प्रखंड के फूलपहाड़ी गांव में मंगलवार की रात फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गई। अभियान की शुरुआत ग्राम मुखिया ने रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कार्यक्रम का शुभारंभ कर की। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. मुकेश बेसरा और पिरामल संस्था के जिला प्रतिनिधि प्रभाष रंजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रभाष रंजन ने ग्रामीणों को फाइलेरिया के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया के परजीवी रात में सक्रिय होते हैं, इसलिए इसकी जांच के लिए रात के समय रक्त सैंपल लिया जाता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे जांच में सहयोग करें ताकि बीमारी का समय पर पता चल सके। रात्रि चौपाल के दौरान एमटीएस बिक्की रजक और केटीएस सिमोन मालतो की टीम ने फाइलेरिया से संबंधित लघु फिल्म दिखाकर लोगों को जागरूक किया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और स्वास्थ्य विभाग एवं पिरामल संस्था की टीम को धन्यवाद दिया। गांव के लोग बोले कि अब समझ में आया कि रात में ही क्यों ली जाती है खून की जांच।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर