सतनाम सिंह
सावन के पावन महीने में बोलबम की गूंज के साथ बुधवार को ब्याहुत कलवार सेवा समिति, प्रधान कार्यालय पाकुड़ के बैनर तले एक विशाल कांवरिया सेवा जत्था बिहार के बांका जिला अंतर्गत कटोरिया के तरपतिया के लिए रवाना हुआ। जत्था वहां निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाएगा, जिसमें शिवभक्तों को भोजन, जलपान और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी। जत्था को संथाल परगना ब्याहुत कलवार सभा के महामंत्री अशोक कुमार भगत ने “हर-हर महादेव” के जयकारों के बीच रवाना किया। मौके पर भक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर ब्याहुत कलवार सेवा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद भगत, सचिव तारकेश्वर भगत, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार भगत, संयुक्त कोषाध्यक्ष कैलाश प्रसाद भगत सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे। वहीं, ब्याहुत संघ के सचिव अशोक कुमार भगत, राजा भगत, अभिषेक मुरली भगत, शंकर भगत, संजय भगत, राम नारायण भगत, पवन भगत, गौरव कुमार भगत समेत अन्य सदस्य पूरे जोश और श्रद्धा के साथ यात्रा में शामिल हुए। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह सेवा शिविर प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिससे कांवर यात्रा में शामिल शिवभक्तों को कोई असुविधा न हो। सेवा ही संगठन का धर्म है, और भोलेनाथ की कृपा से यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी।
बोल बम! हर-हर महादेव!