वर्ष 2024 में पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जामतल्ला गांव में हुए बमबारी कांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस कांड में न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के तहत फरार चल रहे आरोपी अंजामुल शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपी अंजामुल शेख, पिता बनारूल शेख, जमतल्ला ग्राम का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में उसे पकड़ लिया गया।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को विधिवत माननीय न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य अपराधियों की धड़पकड़ जारी है।
Also Read: झारखंड स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन, 15 नवंबर को होंगे सम्मानित





