Search

July 27, 2025 11:28 pm

उदलबनी गाँव पहुँचा बोरिंग गाड़ी, ग्रामीणों में खुशी की लहर।

राजकुमार भगत

पाकुड़। अमरापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के जड़ाकी पंचायत के उदलबनी गाँव मे पानी की भीषण समस्या वर्षों से है। समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया। किंतु कोई समाधान नहीं हुआ। फल स्वरुप सोमवार को ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया। वीडियो प्रमोद कुमार सीओ एवं थाना प्रभारी अमरापाड़ा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और तत्काल राहत देने की बात कही। प्राप्त सूचना के अनुसार इसकी जानकारी विधायक हेमलाल मुर्मू के संज्ञान में आया। किए गए वादे के अनुसार मंगलवार को गांव में जल व्यवस्था हेतु बोरिंग गाड़ी जड़ाकी पंचायत के उदलबनी गाँव पहुँचा। बोरिंग गाड़ी देखकर उदलबनी गाँव के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने विधायक , हेमलाल मुर्मू, वीडियो प्रमोद कुमार एवं सीओ का आभार जताया । विधायक हेमलाल मुर्मू द्वारा किये गए त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष श्यामलाल हांसदा, प्रखंड सचिव जहीरुद्दीन मियां, प्रखंड सह सचिव रंजीत पंडित, जड़ाकी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष अशोक हेम्बरम, सचिव मनोज सोरेन, भीमसेंट हेम्बरम, मरकुस मुर्मू सहित दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर