सतनाम सिंह
पाकुड, ग्रामीण विकास मंत्री सह विधायक आलमगीर आलम ने सर्वप्रथम आज शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्त्ता से मीटिंग कर झारखंड सरकार के मंत्री सादानंद भोगता के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वागत हेतु मंच पहुंचे,जहां झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के कद्दावार नेता पाकुड़ विधानसभा के विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सरकार के और साथी मंत्री सदानंद भोगता के साथ आपकी सरकार आपके द्वार का उद्घाटन किया,जनता को संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री ने विपक्ष के उपर जमकर साधा निशाना,सरकार को अशांत करने के लिए विपक्ष ने कोई कसर नहीं छोड़ी,लेकिन झारखंड सरकार का गठबंधन काफी मजबूत है,सरकार आपके द्वार झारखंड सरकार की एक बेहद सफलता वाली योजना है जो विपक्ष को बर्दास्त नही हो पा रहा है,केंद्र ने पीएम आवास और झारखंड के हित के लिए कई तरह की योजना और राशि रोक कर रखे हुए है लेकिन झारखंड सरकार किसी की मोहताज नहीं,झारखंडी काफी कर्मठ है,झारखंड सरकार पीएम आवास के तर्ज पर अब अबुवा आवास लेकर आई है, हर पंचायत, हर ग्राम, हर व्यक्ति तक अबुवा आवास का लाभ पहुंचेगा, द्वार कार्यक्र मुख्य रूप से उपस्थित जिलाध्यक्ष श्री कुमार सरकार, जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद,प्रखंड अध्यक्ष मांसारुल हक, जिला प्रवक्ता मोहम्मद मुख्तार हुसैन, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, सोशल मीडिया प्रभारी पियारूल इस्लाम, युवा जिला उपाध्यक्ष बिलाल शेख, ओबीसी जिला अध्यक्ष अमीर हमजा, देबू विश्वास,होबी सेख,नवीन कुमार सिंह, सोनू आलम, कृष्ण यादव, मोफिज अंसारी, रामविलास महतो, फरमान अली, नसीम शेख, आबिद अंसारी जलालुद्दीन शेख, नईम शेख, मोतिउर रहमान,मुखिया अबू ताहिर,शेख सलीम शेख,मोरफुल शेख,मुजीबुर रहमान, आसिफ अली, आरिफ शेख,अब्दुस समद अली तथा वरिष्ठ पदाधिकारी सहित अन्य कार्य करता उपस्थित थे I