Search

December 23, 2025 5:05 am

बीपीओ ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण।

विरसा हरित ग्राम योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा।

Also Read: E-paper 18-11-2025

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया । इस दौरान बीपीओ ने प्रखंड के पाकुड़िया पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर विरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी, अबुआ आवास, बिरसा सिंचाई कुप , मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया । उन्होंने तेतुलिया पंचायत अंतर्गत राजबाड़ी गांव के लाभुक मौसमी सोरेन का डोभा, मालहो मरांडी एवं काहां सोरेन का अबुआ आवास सहित अन्य विभिन्न संचालित योजनाओं का निरीक्षण कर इसे प्राक्कलन के अनुरूप अविलंब पूरा करवाने का निर्देश दिया । साथ ही मौके पर बीपीओ ने बताया कि जिन भी निबंधित मनरेगा मजदूरों का आधार शिंडीग लंबित है वे अपना आधार नंबर रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक से मिलकर अपना आधार शिंडीग करवा लें ताकि डीबीटी के माध्यम से कार्य के अनुरूप राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जा सके।मौके पर पंचायत के मुखिया , पंचायत सचिव , रोजगार सेवक एवं लाभुक मौजूद थे।

img 20250222 wa00313070682874571195070
img 20250222 wa00325376596316477872174

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर