पाकुड़( प्रशांत मंडल)
पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत कुमार भांजा मे करोड़ों के लागत से बने एकलव्य आवसीय विद्यालय बने लगभग 5 वर्ष हो गए मगर अब तक विद्यालय मे पठन पाठन शुरू नहीं होने से एकलव्य आवासीय विद्यालय धूल फाँक रहा हैं दरसल सुदूरवर्ती इलाके के आदिवासि बच्चों के पढ़ाई के लिए एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाया गया था विद्यालय का उद्घाटन 14 फरवरी 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था।मगर विद्यालय में अब तक पढ़ाई शुरू नहीं होने से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा की हेमंत सरकार अपने आप को आदिवासिय का हितेसी सरकार बताते हैं मगर आदिवासी बच्चों के लिए सुदूरवर्ती इलाके मे बने आवासीय विद्यालय में अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है

Related Posts

जीवनदीप फार्मा पर ड्रग्स निरीक्षक की सख्त कार्रवाई—‘रिपोर्ट सीधे सिविल सर्जन को’, जांच में कई अनियमितताएँ उजागर होने के संकेत।

एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में बड़ी सफलता — 327 युवा चयनित, 212 शॉर्टलिस्ट, 23 कंपनियों ने लगाया स्टॉल।
Also Read: E-paper 12-11-2025









