Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:56 am

Search
Close this search box.

Business Idea: बांस की खेती के लिए सरकार देती है 50% तक सब्सिडी, एक बार फसल लगा कर कई सालों तक उगाएं पैसा!

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत में लोग तेजी से दोबारा खेती की तरफ बढ़ रहे हैं. खेती कमाई का एक अच्छा विकल्प है. आज हम यहां आपको खेती करने का ऐसा ही एक शानदार आईडिया दे रहे हैं. भारत में बांस की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है. यही कारण है कि सरकार भी अब देश में बांस उत्‍पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्‍साहित कर रही है.

ऐसे में कई राज्‍य सरकारें अपने किसानों को बांस की खेती करने पर सब्सिडी उपलब्‍ध करा रही हैं. इसलिए अगर आप भी खेती के जरिए अच्छा कमाई करना चाहते हैं, तो बांस की खेती आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें – Business Idea: साबुन बनाने का बिजनेस खोल देगा आपकी किस्‍मत का ताला, सरकार भी करेगी मदद

बेहद आसान है इसे उगाना
बांस की खेती के साथ सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसे बंजर जमीन पर भी उगाया जा सकता है. साथ ही इसे पानी की भी कम आवश्‍यकता होती है. एक बार लगाने के बाद बांस के पौधे से 50 साल तक उत्‍पादन लिया जा सकता है. बांस की खेती में मेहनत भी ज्‍यादा नहीं करनी होती है. ऐसे में बांस की खेती किसानों को खूब भा रही है.

ऐसे करें बांस की खेती
बांस की खेती कहीं भी की जा सकती है. भारत का पूर्वी भाग आज बांस का सबसे बड़ा उत्पादक है. एक हेक्टेयर जमीन पर बांस के 1500 पौधे लगाए जा सकते हैं. इसकी अच्छी ग्रोथ के लिए एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी ढाई मीटर और लाइन से लाइन की दूरी 3 मीटर रखी जाती है. बांस की बेहतर उत्पादन के लिए उन्‍नत किस्‍मों का चयन करना चाहिए. बांस की सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रजातियां बम्बूसा ऑरनदिनेसी, बम्बूसा पॉलीमोरफा, किमोनोबेम्बूसा फलकेटा, डेंड्रोकैलेमस स्ट्रीक्स, डेंड्रोकैलेमस हैमिलटन और मेलोकाना बेक्किफेरा को माना जाता हैं.

सरकार देती है 50 फीसदी तक सब्सिडी
आपको बता दें कि राष्ट्रीय बांस मिशन यानी नेशनल बंबू मिशन के तहत अगर बांस की खेती में ज्यादा खर्च हो रहा है, तो केंद्र और राज्य सरकार किसानों को आर्थिक राहत भी प्रदान कर रही है. सरकार किसानों को बांस की खेती के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी मुहैया करा रही है. सरकार से सहायता प्राप्त करने के लिए आप राष्‍ट्रीय बांस मिशन की आधिकारिक वेबसाइट nbm.nic.in पर जाकर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत हर जिले में नोडल अधिकारी बनाया गया है. आप अपने नोडल अधिकारी से भी योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

जानें, कितनी होगी कमाई?
बांस की पहली कटाई उसे रोपने के चार साल बाद होती है. एक अनुमान के मुताबिक, एक हेक्‍टेयर जमीन में 4 साल में बांस की खेती से 40 लाख रुपए तक कमाया जा सकता है. इसके अलावा बांस की लाइनों के बीच खाली पड़ी जमीन पर अन्‍य फसलें लगाकर भी किसान एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं और खेती में लगने वाला खर्च भी निकाल सकते हैं.

Tags: Bamboo Products, Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, Farming, Money Making Tips

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर